डॉ रंजना को मिला “उदयपुर वुमन लीडर्स अवॉर्ड”

 डॉ रंजना को मिला “उदयपुर वुमन लीडर्स अवॉर्ड”

उदयपुर में वर्ल्ड वुमन लीडरशिप कोंग्रेस एवं अवॉर्ड द्वारा होटल प्राइड में आयोजित एक विशेष समारोह में डॉ अनुष्का लॉ कॉलेज की सहायक आचार्य डॉ रंजना सुराणा को उनके द्वारा समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में किये गए विभिन्न कार्यों के लिए “उदयपुर वुमन लीडर्स अवॉर्ड 2023” सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया।

डॉ सुराणा को इससे पूर्व अपने दो दशक के कार्यकाल में कई सम्मान मिले जिनमें मुख्यतः सर्वश्रेष्ठ शिक्षण सम्मान, गौरव सम्मान 2022, स्टार अवार्ड इत्यादि हैं।

डॉ रंजना सुराणा द्वारा ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं को विधिक सहायता मुहैया करवाने के लिए कॉलेज में विद्यार्थियों के साथ मिलकर एक “लीगल एड क्लिनिक” चला रखा हैं, जिसके अंदर जरूरतमंद महिलाओं को निःशुल्क विधिक परामर्श दिया जाता हैं, इन्होंने पिछले कई वर्षों से उदयपुर आदिवासी अंचल के कई ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर वहां की महिलाओं को अपने विधिक अधिकारों के लिए जागरूक किया हैं। कोविड 19 में लॉकडाउन के दौरान भी कई सेवाकार्य किये हैं। जिसके चलते आज आपको इस सम्मान से नवाज़ा गया हैं।

Related post