पर्यावरण दिवस पर अनूठी क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन
पर्यावरण को सुरक्षित किये बिना भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती है। बढ़़ती वनों की कटाई और शहरीकरण के कारण पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है, कुछ लोग पर्यावरण को बचाने के लिए अनुपम प्रयास कर रहे हैं। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर के पर्यावरण प्रेमियों ने मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया । इस प्रतियोगिता की विशेषता ये रही कि जितने छक्के लगे और डॉट बॉल हुई उतने पौधे लगाए जाएंगे।
आयोजक विवेक कौशल और कपिल वर्मा ने बताया कि हर वर्ष ग्रुप की और से पौधारोपण का कार्य किया जाता है। इस वर्ष आमजन को जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए अनुपम क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 110 छक्के और डॉट बॉल हुई, इतने पौधे ग्रुप की ओर से लगाए जाएंगे।
प्रतियोगिता खेलने वाले खिलाड़ियों भुपेन्द्र हाडा, प्रणय गोयल, आवेज अली, साजिद, रविन्द्र, हिमांशु और सावन दोसी द्वारा दस-दस पौधे भी लगाए जाऐंगे। इन पौधों को ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित भी किया जाएगा।