सीपीएस में मनाया पृथ्वी दिवस
उदयपुर, 21 अप्रेल, शहर के न्यू भूपालपुरा क्षेत्र स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में मृदा संरक्षण के संबंध में जागृति लाने के उद्देश्य से एक सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सद्गुरु की शिष्या साधवी ने सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को ईशा फाउंडेशन की जानकारी देते हुए मृदा संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
भविष्य में अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को जागृत होना अति आवश्यक है।
साधवी ने विद्यार्थियों को मृदा संरक्षण के महत्व बताते हुए उन्हें यह जानकारी प्रदान की कि यदि हम वर्तमान में इस क्षेत्र में अपने प्रयास करते रहेंगे तो आने वाली पीढ़ियां इस संकट से मुक्त होंगी।
सद्गुरु के जून के प्रथम सप्ताह में उदयपुर का कार्यक्रम संभावित है। कार्यक्रम में स्कूल की चेयरपर्सन – श्रीमती अलका शर्मा तथा निदेशक – दीपक शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोनिका जैन ने किया।