उदयपुर में कोरोना के 735 मामले, 85 वर्षीया वृद्धा की मौत
उदयपुर में आज कोरोना के 735 मामले सामने आये है साथ ही एक 85 वर्षीय वृद्धा की मृत्यु भी हुई है जिसके साथ अब तक ज़िले में कोरोना से मरने वालो की संख्या 755 हो गई है.
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि कुल 3320 सेम्पल्स लिए गए जिसमे 735 पॉजिटिव पाए गए. पॉजिटिव आये लोगो में 587 शहरी जिसमे 59 कोरोना वारियर, 360 नए केस, 5 प्रवासी एवं 163 क्लोज कांटेक्ट है.
ग्रामीण क्षेत्र में 148 पॉजिटिव में से 27 कोरोना वारियर है, 27 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी व 93 नए केस सामने आये है.
डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि एक 85 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला की मृत्यु हो गई, उन्हें 9 जनवरी को जे.के पारस अस्पताल में भर्ती किया गया था. 10 जनवरी को वे कोरोना पॉजिटिव पायी गयी, उन्हें हाइपरटेंशन और डायबिटीज था एवं उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया था. 11 जनवरी को वेंटीलेटर पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
अब तक जिले में कुल 59830 कोरोना पॉजिटिव केस हुए है, जिसमे 56281 पूरी तरह स्वस्थ भी हुए, उदयपुर में वर्तमान में 2794 एक्टिव केस है.