उपभोक्ता कैंप कोर्ट में 20 मामलों का निस्तारण

पांच दिवसीय कैम्प कोर्ट में मिली उपभोक्ताओं को राहत
उदयपुर, 14 जनवरी। राज्य उपभोक्ता आयोग जयपुर की सर्किट बेंच उदयपुर की पांच दिवसीय उपभोक्ता कैंप कोर्ट 10 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित हुई। इस दौरान न्यायिक सदस्य सुरेंद्र कुमार जैन एवं सदस्य रामफूल गुर्जर ने उपभोक्ता मामलों की सुनवाई की और कुल 20 उपभोक्ता मामलों में अंतिम निर्णय पारित कर पीड़ित उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की। न्यायिक सदस्य रामफूल ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभाग, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सार्वजनिक उपक्रम, बैंक, बीमा आदि से जुड़े उपभोक्ता प्रकरणों में सुनवाई की गई।

17 से वर्चुअल सुनवाई
गुर्जर ने बताया कि उदयपुर सर्किट बेंच में छह जिला उपभोक्ता आयोग उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद और प्रतापगढ़ के उपभोक्ताओं के विभिन्न मामलों एवं अपीलों की वर्चुअल सुनवाई 17 जनवरी से 21 जनवरी तक जयपुर मुख्यालय से न्यायिक सदस्य उर्मिला वर्मा एवं सदस्य राम फूल गुर्जर द्वारा सतत रूप से की जाएगी।

Related post