कांस्टेबल भर्ती 2021: शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा शुक्रवार से
उदयपुर, 27 अक्टूबर। कांस्टेबल भर्ती वर्ष 2021 टीएसपी/नोन टीएसपी उदयपुर की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं माप तौल परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर, शुक्रवार से 6 नवम्बर 2022 तक चेटक सर्कल स्थित महाराणा भूपाल स्टेडियम, उदयपुर में आयोजित की जाएगी।
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के ई-प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता एवं माप तौल परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना ई-प्रवेश पत्र, वैध फोटो पहचान पत्र एवं पूर्व में निकाली गई विज्ञप्ति के बिन्दु संख्या 11 में उल्लेखित प्रमाण पत्र साथ लेकर आना होगा।
प्रवेश पत्र पर परीक्षा की तिथि व समय का अंकन किया गया है। अभ्यर्थी को अपने साथ राजकीय चिकित्सक का शारीरिक दक्षता परीक्षा की दौड़ में भाग लेने के लिए शारीरिक रूप से योग्य होने का प्रमाण पत्र एवं ऑनलाईन भरे गए आवेदन का प्रिंट अनिवार्य रूप से लाना होगा।