प्लाज्मा डोनेट कर सीआई हनवंत सिंह एक बार फिर बने मिसाल
कोरोना महामारी में लॉक डाउन के चलते सेंकडो वंचितों तक हर दिन भोजन और ज़रूरी सामान पहुचना, बेसहारा बच्चो को गोद लेना, साथ ही अपने थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था संभालना.
डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित अपना फ़र्ज़ निभाते खुद कोरोना संक्रमित हुए तो अब स्वस्थ हो कर प्लाज्मा डोनेट कर मानवता और सवेदनशीलता का परिचय दे रहे है.
यही नहीं, हनवंत सिंह जी की धर्म पत्नी डॉ लता सिंह ने भी रक्तदान कर अपना फ़र्ज़ निभाया.
ऐसे कोरोना वारियर को Udaipurwale का दिल से सलाम