लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया लेडी पुलिस पट्रोल एवं सुरक्षा सखी का सम्मान
मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और राज्यपाल सलाहकार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने उदयपुर पुलिस की लेडी पेट्रोल टीम और सुरक्षा सखी से जुडी 240 महिलाओं को प्रशस्ति-पत्र, शॉल और उपरणा प्रदान कर सम्मानित किया।
सिटी पैलेस प्रांगन में हुए कार्यक्रम में मेवाड़ ने उदयपुर रेंज आईजी हिंगलाजदान और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के हाथों लेडी पेट्रोल टीम की महिलाओं को मोबाइल से कनेक्ट होने वाले हाईटेक हेलमेट भी प्रदान किए।
वहीं महिला पुलिस को महिला स्वच्छता प्रबंधन के तहत इको फ्रेंडली 5000 सेनेटरी पेड दिए, जिनका महिला पुलिस टीम जरूरतमंद बच्चियों और महिलाओं में वितरण करेगी।
आईजी हिंगलाजदान ने कहा कि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा राजस्थान पुलिस की लेडी पेट्रोल टीम और सुरक्षा सखी की महिलाओं काे सम्मानित करने से महिलाओं को और भी निष्ठा के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी और अन्य महिलाओं का पुलिस सेवा में आने का रुझान बढ़ेगा। कार्यक्रम में आईजी हिंगलाजदान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल, डिप्टी चेतना भाटी, घंटाघर थानाधिकारी श्याम सिंह आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित थे ।
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि लेडी पेट्रोल टीम की जांबाज महिलाएं और सुरक्षा सखी सहयोगी राजस्थान पुलिस की सभी महिला सदस्य समाज की शोषित-पीड़ित-आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं-महिलाओं की सुरक्षा और उनको कानूनी अधिकार प्रदान कराने के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठा के साथ निर्वहन करती आ रही हैं। लेडी पेट्रोल और सुरक्षा सखी की सेवाएं इन शोषित-पीड़ित-आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं-महिलाओं को संबल प्रदान कर नारी शक्ति और नारी सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही हैं।