कैंसर से डरना नहीं, लड़ना है-डाॅ. महाजन

 कैंसर से डरना नहीं, लड़ना है-डाॅ. महाजन

उदयपुर। भारत में कैंसर के बढ़ते केस चिंता का विषय है इसका कारण जागरूकता का अभाव भी है। इस बीमारी को गंभीरता से लेना होगा अन्यथा भविष्य में इसके परिणाम अधिक विकट हो सकते हैं। उदयपुर के वरिष्ठ कैंसर रोग विषेषज्ञ डाॅ. मनोज महाजन ने वाॅलकेम इंडस्ट्री में कैंसर से बचाव व जांचों के 5 टिप्स दी और स्टाफ के कैंसर से जुड़े सवालों के जबाव दिये।

डाॅ. मनोज महाजन ने अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों को कैंसर के प्रकार, लक्षण, गंभीरता और इसके उपचार विकल्पों के बारे में जागरूक किया और कहा कि लोगों में ये गलतधारणा है कि कैंसर लाईलाज बीमारी है जबकि समय पर डायग्नोज होने पर इसका उपचार संभव है । साधारण जीवनषैली, पोषक तत्वों से युक्त भोजन, एक्सरसाइज को रोजमर्रा का हिस्सा बनाने, तम्बाकु व धुम्रपान से दूरी बनाने और किसी भी समस्या में तुरन्त डाॅक्टर से कन्सल्ट करने का सुझाव दिया । डाॅ. महाजन द्वारा उदयपुर शहर और पूरे संभाग में कैंसर की रोकथाम, बचाव व उपचार के लिए कार्यषालाओं का आयोजन किया जाता है।

Related post