पानी में बहे दम्पत्ति में से पुरुष का शव भी मिला
- दो दिन पहले पुल पार करते हुए नदी में बहे थे
- शुक्रवार को मिला था महिला का शव
गुरूवार को उदयपुर के लोयरा के राठौडा का गुडा गाँव में पुलिया पर बाइक समेत बहे दंपत्ति में से पुरुष जसकी पहचान पेमा गमेती के रूप में हुई है का शव आज सुबह नागरिक सुरक्षा की टीम ने लोयरा एनिकट से निकाला.
शुक्रवार को महिला धापू बाई का शव मिला था. घटना वाले दिन दोनों बाइक से पुलिया पार कर रहे थे जब अचानक संतुलन बिगड़ने से वे बहती नदी में गिर गए.
अम्बामाता थाना पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम दो दिनों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे थे..