सीडलिंग द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

 सीडलिंग द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

सीडलिंग ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा संस्थान की संस्थापिका और प्रमुख निदेशिका मोहिनी बक्शी की द्वितीय पुण्यतिथी पर आज दिनांक 10 जुलाई को विद्यालय प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

आयोजन के विशिष्ठ अतिथि मेवाड़ परोपकारी, शिक्षाविद्, खेल संरक्षक, बिजनेस लीडर, टेड स्पीकर और सात बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक, डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ थे, साथ ही डॉ जिनेंद्र शास्त्री (प्रदेश संयोजक, आपदा राहत विभाग, राजस्थान) एवम् प्रमुख अतिथि के रूप में रक्तदाता रवीन्द्र पाल, भाजपा नेता इरशाद चैनवाला, मोनिता बक्शी, प्रिंसिपल किर्ती माकन मौजुद थे ।

डॉ लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि स्कूल परिवार द्वारा इस प्रकार के शिविर समाज में प्रेरणा देंगे।  डॉ. जिनेंद्र शास्त्री ने कहा कि अभिभावकों और टीचर्स द्वारा भी रक्तदान करके एक मिसाल पेश की गई है।

आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान शिविर का आगाज हुआ। सीडलिंग परिवार से जुड़े अभिभावक और कई उत्साही शहरी रक्तदाता तथा सीडलिंग परिवार से कई शिक्षाविदों ने रक्तदान किया। उम्मीद से अधिक रक्त संचयन से सभी में खुशी की अनुभूति दोगुनी हो गई। समस्त रक्तदाताओं को  उनके सुकृत्य के लिए प्रतीक चिन्ह एवम् प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। सभी रक्त दाताओं हेतु रक्तदान के पश्चात जलपान की व्यवस्था भी की गई।

विद्यालय चेयरमैन हरदीप बक्शी ने सभी दाताओं का विद्यालय द्वारा की गई पहल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने इस प्रयास को सफल बनाने हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

Related post