सकल जैन समाज के समक्ष भामाशाह ग्रुप का घोषणा पत्र जारी
ओसवाल बड़े साजन सभा के चुनाव 5 जून को
ओसवाल बड़े साजन सभा के आगामी 5 जून को होने वाले चुनाव में को लेकर भामाषाह ग्रुप ने आयड तीर्थ के आत्मवल्लभ आराधना भवन में संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान सकल जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं पदाधिकारी समारोह में मौजूद थे।
घोषणा पत्र में ओसवाल बड़े साजन सभा का शहर के मध्य भामाशाह मार्ग स्थित पंचायती नाहरे का सर्वांगिण विकास के लिए भामाशाह ग्रुप निष्काम सेवा भाव, नए संकल्प एवं नई योजनाओं के साथ अग्रसर होगी। घोषणा पत्र में शहर के बाहर सरकार से नई भूमि का आवंटन कराना, समाज के प्रत्येक सदस्य को मुख्य धारा में जोडऩा तथा प्रथक महिला एवं प्रथक युवा यूनिट बनाकर समता, समरसता, सद्भावन और समन्वयता प्रतिस्थापित करना मुख्य ध्येय होगा।
घोषणा पत्र विमोचन समारोह का आगाज सामूहिक नवकार महामंत्र से हुआ। भामाशाह ग्रुप के समन्वयक दिलीप सुराणा ने सभी अतिथियों का शब्दों द्वारा स्वागत किया। भंवर सेठ ने घोषणा पत्र का वाचन किया तथा सभी 51 प्रत्याशियों सहित सैकड़ों समाजजनों की उपस्थिति में संकल्प पत्र का विमोचन किया गया।
विमोचन के बाद सभी 51 प्रत्याशियों का समाज के श्रेष्ठीजन कांतिलाल जैन, गोवर्धन सिंह बोल्या, ऊंकार सिंह सिरोया, छगनलाल बोहरा व रणजीत सिंह सोजतिया ने उपरणा ओढाकर अभिनन्दन किया। समारोह में समाज के राजकुमार फत्तावत, नरेन्द्र सिंघवी, मिश्रीलाल लोढा, नवलसिंह स्वरूपरिया, आकाश वागरेचा, पार्षद शिल्पा पामेचा, रूचिका चौधरी, चन्द्रकला बोल्या, सोनिका जैन, करण जारोली, हेमन्त बोहरा, रमेश जैन, लोकेश कोठरी, अरविंद जारोली , ऊंकार सिंह सिरोया, गोवर्धन सिंह बोल्या, कांतिलाल जैन, छगनलाल बोहरा आदि ने विचार व्यक्त किए। आभार कुलदीप नाहर द्वारा एवं संचालन डॉ. सुभाष कोठारी व राजीव सुराणा द्वारा किया गया।
अंत में कुलदीप नाहर ने सभी समाजजनों से आव्हान किया कि प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक होने वाले मतदान में अधिकाधिक हिस्सा ले, प्रत्येक मतदाता को न्यूनतम 41 एवं अधिकतम 51 मतों का प्रयोग करना है। मतदाता अपना कोई एक परिचय पत्र साथ लेकर मतदान केन्द्र पर अवश्य पहुंचे।
ये होंगे भामाशाह ग्रुप के प्रत्याशी
अनिल कोठारी, अभय चतुर, अरूण मेहता, अशोक सियाल, अशोक कुमार सुराणा, इन्द्रसिंह मेहता, कुलदीप नाहर, गजेन्द्र जोधावत, गजेन्द्र खाब्या, गोवर्धन लाल कोठारी, जितेन्द्र सुराणा, तेजसिंह मोदी, तुषार मेहता, दलपत कुम्भट, दिनेश सेठ, दिलखुश सेठ, दिलीप सुराणा, नरेन्द्र तेलसरा, नरेन्द्र सेठिया, नीरज सिंघवी, प्रकाश लोढा, बसंतीलाल कोठीफोड, भंवर सेठ, मन्नालाल सामर, महेश धन्नावत, हेमेन्द्र नाहर, महेन्द्र तलेसरा, महेन्द्र चपलोत, रमण कुमार जैन, रवि माण्डावत, राजेश नाहर, राजेश कोठारी, राजेश खोखावत, राजेन्द्र सिंह मेहता, राजीव सुराणा, राजकुमार नाहर, राजकुमार सरूपरिया, रोशनलाल जोधावत, ललित लोढा, ललित हिंगड, लक्ष्मण सिंह कंठालिया, वरदान मेहता, विरेन्द्र सिरोया, संजय कावडिया, संजय पगारिया, संजय खाब्या, संदीप कावडिया, डॉ सुभाष कोठारी, सुनील पारख, सुनील मारू व सुनील सुराणा ।