एशियाई स्केट डांस में उदयपुर की तीन बालिकाओं ने जीते 5 गोल्ड मेडल

 एशियाई स्केट डांस में उदयपुर की तीन बालिकाओं ने जीते 5 गोल्ड मेडल

उदयपुर के श्री राम स्केटिंग क्लब से प्रशिक्षित तीन बालिकाओं ने स्केट डांस के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट पर 5 गोल्स मैडल जीत देश का नाम रोशन किया है.

संचालक मंजीत सिंह ने बताया कि 30 मई से 2 जून तक नेपाल में वर्ल्ड डान्स सकेट्स स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से एशियन डान्स स्केट्स स्पोर्ट चेम्पियनशिप आयोजित की गई थी जिसमे उदयपुर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल की मुक्ता कराडिया ने ट्रेडिशनल केटेगरी में 1 गोल्ड, तनिष्ठा कराडियाने 2 गोल्ड जिसमे एक ट्रेडिशनल और एक वेस्टर्न में, और एमएलएसयू की बी एस ई योगा की छात्रा कृष्णा कँवर ने 2 गोल्ड एक म्यूजिकल योगा और मॉडर्न डान्स में जीत कर भारत का नाम रोशन किया.

सिंह ने बताया कि इस चेम्पियनशिप में भारत, नेपाल, पाकिस्तान और बँग्लादेश के लगभग 167 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.

सीपीएस स्कूल की डायरेक्टर अलका शर्मा और स्कूल की प्राचार्या पूनम राठौड़ ने बालिकाओं को फोन पर बात कर शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया.

Related post