बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू, देश की 76 टीमें ले रही भाग

 बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू, देश की 76 टीमें ले रही भाग

उदयपुर. उदयपुर में बास्केटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है. इसम देशभर के अलग अलग राज्यों से टीमें इसमें भाग लेने के लिए आई है. प्रतियोगिता लेकसिटी बास्केटबॉल ग्रुप और ओलंपस स्पोर्ट्स अकादमी के साझे से हो रहा है. इसका नाम है 3×3 फीबा लेकसिटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता. इसकी शुरुआत आज सुबह ही शहर के अटल बिहारी वाजपेयी मल्टीपरपस इनडोर स्टेडियम (एम.बी कॉलेज ग्राउंड) ने हुई.   

लेकसिटी बास्केटबॉल ग्रुप अध्यक्ष राकेश पोरवाल ने बताया कि लेकसिटी फिबा 3 x 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता जिसे बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय संगठन फेडरेशन ऑफ इंटनेशनल बास्केटबॉल अमेच्योर (फिबा) से मान्यता प्राप्त है. यह प्रतियोगिता लीग कम नॉक ऑउट आधार पर खेली जाएगी. यह दो दिन तक चलेगी जिसमें विजेता एवं उपविजेता को नगद पुरस्कार एवं टॉफी प्रदान की जाएगी. सभी खिलाडियों को ग्रुप की और से प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे.

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, नागालैंड, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित अन्य जगह से महिला और पुरुष की 76 टीमें इस प्रतियोगिता ने भाग लेने के लिए आई है. आज कुल 40 मैच होंगे और यह सभी मैच नाकआउट आधार पर खेले गए. यहां से विजेता 20 टीमें आगे के राउंड में पहुची. फिर यह टीमें शेष राउंड मैच जिसमें क्वार्टर फाइनल, सेमिफाइनल और फाइनल होंगे जो रविवार को खेले जाएंगे.

Related post