जिला स्तरीय विद्यालयी बास्केट बॉल प्रतियोगिता में सेंट मैरिज की बालिकाओं का दबदबा
सेंट मैरिज न्यू फतहपुरा की बालिकाओ ने बास्केटबॉल U14, 17 एवं 19 केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं प्रतिस्पर्धा में विद्यालय की युवाक्षी मेहता U.14, वैभवी मेहता U17 एवं महक भंडारी U19 को सर्वश्रेष्ट खिलाडी के रूप में चुना गया
संस्था प्रधान सिस्टर ज्योत्सना ने बताया कि परिणामों के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए U14 में युवाक्षी मेहताए समृद्वी देवपुरा, इशिका राणावत, मेधाश्री शेखावत एवं तनिषा जैन, U.17 में वैभवी मेहताए वैष्णवी शर्मा, धृति अग्निहोत्री एवं निहारिका चौधरी और U19 में महक भंडारी, अदिती चौधरी, अंजली चौधरी एवं इशिता जैन का चयन किया गया है.
U17 एवं U19 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सुआदेवी रा, बा उ मा वि जसोल बालोतरा बाड़मेर में आयोजित होगी द्य U14 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता फादर्स चिल्ड्रन उ प्रा वि भालेलाव रोड पाली में आयोजित होगी