जितेंद्र सिंह चुण्डावत बने स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के मेंबर

 जितेंद्र सिंह चुण्डावत बने स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के मेंबर

पैसिफ़िक शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर और मेवाड़ के प्रसिद्ध शूटिंग कोच जितेंद्र सिंह चुण्डावत को स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी,गांधीनगर(गुजरात)राज्य में स्पोर्ट्स बोर्ड का मेंबर बनाया गया है। विदित है हाल ही में इस नवनिर्मित विश्वविद्यालय का उद्घाटन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। 

कुलपति डॉ. अर्जुन सिंह जी राणा जो की इस कमेटी के चेयरमैन है ने बताया कि इससे पहले चुण्डावत गत वर्ष भी इस विश्विद्यालय में स्पेशल इन्वाइट मेंबर नियुक्त हुए थे। जो इस कार्यकाल के राजस्थान से चुने हुए एकमात्र मेंबर थे।

इस कार्यकाल और चुण्डावत के खेल विभाग कार्यों को देखते हुए।इनको गुजरात के खेलों और फिट इंडिया मूवमेंट प्रोग्राम में युवाओं बढ़ाने के तहत जितेंद्र सिंह जी चुण्डावत को 2022 से 2025 तक 3 सालों के लिये स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में बनी इस कमेटी में कुल 18 मेंबर है जिसमें आपको नियुक्त किया है।

चुण्डावत राजस्थान के साथ-साथ अब गुजरात में भी खेलों को बढ़ावा देने का काम करेंगे। विदित है जितेंद्र सिंह चुण्डावत उदयपुर ही नहीं निशानेबाज़ी खेल में मेवाड़ में कई निशानेबाज़ों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निकाल चुके हैं।

Related post