बड़ाला क्लासेज के छात्रों ने सीएसईईटी परीक्षा में मारी बाजी
द इंस्टिट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेट्रीस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीएस ई ईटी जनवरी 2022 की परीक्षा के परिणाम आज घोषित कियेगये, जिसमें बड़ाला क्लासेज के विद्यार्थियों ने फिर से इतिहास रचा।
संस्थान निदेशक सीए राहुल बड़ाला ने बताया कि यहाँ के विद्यार्थी वंशिका खमेसरा एवं कृष्णा जैन ने 169 अंकके साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। यही क ेविद्यार्थी जैनम बडाला एवं सोमिल जैन ने 161 अंक के साथ दूसरा स्थान व कल्पित शर्मा ने 154 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बड़ाला क्लासेज के निदेशक सी एम ए सौरभ बड़ाला एवं सीए निशान्त बड़ाला ने बताया कि ने आर्ची चिŸाौड़ा ने 151, भौमिक कोठारी ने 149 अंक, चियान कोठारी ने 142 अंक, अंक, आदिती जैन ने 142 अंक, निमाराम ने 139 अंक,अर्हम कोठारी ने 138 अंक, वर्षा तंवर व जानवी श्रीमाली ने 134 अंक, निशा वेद ने 111 अंक, दिशा नागर ने 110 अंक, निशांत सुथार ने 104 अंक प्राप्त किये। यह उदयपुर शहर का श्रेष्ठत्तम परिणाम है।