Digiqole Ad Digiqole Ad

यूनिक प्रीमियर लीग में माजीद अमर एलेवन विजेता,अरवाना के एमडी पालीवाला ने किया पुरस्कृत

 यूनिक प्रीमियर लीग में माजीद अमर एलेवन विजेता,अरवाना के एमडी पालीवाला ने किया पुरस्कृत

उदयपुर. शहर की यूनिक क्रिकेट एकेडमी व यूनिक स्पोर्टस के सयुक्त तत्वावधान गांधी ग्राउंड में आयोजित यूनिक प्रीमियर लीग अंडर 16 प्रतियोगिता में माजिद अमर इलेवन विजेता रही। 

कोच शाहरुख खान ने बताया कि यूनिक प्रीमियर लीग में टीमों के नाम पुर्व खिलाड़ियों के नाम पर रखे गए थे। जिसमे टीमों के नाम अनिल सिन्हा 11, माजिद अमर 11, कुलदीप माथुर 11 व सूर्यवीर सिंह 11 थे।

जहा प्रथम मैच में वान्या शुक्ला प्लेयर ऑफ द मैच रही, दूसरे मैच में सचिन बिश्नोई, तीसरे मैच में यश तोशावडा, चौथे मैच में फहद खान, पचावे मैच में यश तोशावडा , लीग के आखरी मैच में सचिन बिश्नोई व फाइनल मुकाबला अनिल सिन्हा 11 व मजीद अमर 11 के बीच खेला गया जिसमें इंदर गमेती मैन ऑफ द मैच रहे थे।

टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर सोनू रावत, बेस्ट बैट्समैन लोकेश डांगी, बेस्ट फील्डर इंदर गमेती तथा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सचिन विश्नोई रहे।

प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण समारोह में शब्बीर हुसैन पालीवाला मुख्य अतिथि थे। साथ ही विशेष अथिति के रूप में पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर माजीद अमर रहे। साथ ही अथिति के रूप में क्रिकेट कोच दिलीप भंडारी, मुकेश शुक्ला व टेनिस प्रशिक्षक खेमराज मौजूद रहे ।

अरवना मॉल के एमडी शब्बीर हुसैन ने खिलाड़ियों के जो भी जरूरत होने पर सुविधाए उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया और खिलाड़ियो को विशेष पुरुस्कार वितरित किए।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *