अनुष्का विधि महाविद्यालय के विधार्थियों ने किया पुलिस थाना विजिट

 अनुष्का विधि महाविद्यालय के विधार्थियों ने किया पुलिस थाना विजिट

डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के निदेशक डॉ. एस. एस. सुराणा ने बताया की दिनांक 15 अप्रैल 2022 को अनुष्का विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रायोगिक कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद हारून छिपा के निर्देशन में प्रताप नगर पुलिस थाना का विजिट किया.

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 3 उदयपुर डॉ. पियूष जैलिया भी उपस्थित थे. डॉ. जैलिया ने विधार्थियों को संज्ञेय व असंज्ञेय अपराध, जमानतीय व अजमानतीय अपराध, पुलिस अनुसन्धान के पश्चात् न्यायालय की भूमिका पर विस्तार से समझाया एवम् विधार्थियों के प्रश्नों का उतर देकर उनकी जिज्ञासा शांत की.

थानाधिकारी मांगीलाल ने छात्र-छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली से अवगत कराया. जीरो एफ.आई.आर. क्या होती है, जमानत कितने समय में मिलती है, एफ.आई.आर. और परिवाद में क्या अंतर है, के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा थाने में स्थित स्वागत कक्ष, मालखाना, बंदीगृह, रिकॉर्ड रूम, रिसर्च रूम, विमन काउंसलिंग रूम, बालक डेस्क का अवलोकन  करवाया तो वही पुलिस थाने में आने वाले मामलो में पुलिस की भूमिका के बारे में छात्रों को समझाया. 

Related post