सी.पी.एस में ‘वाॅर्म स्माइल’ प्रतियोगिता

 सी.पी.एस में ‘वाॅर्म स्माइल’ प्रतियोगिता

15 अप्रैल, शुक्रवार को न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सीनियर सैंकडरी स्कूल में मासिक प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत ‘वाॅर्म स्माइल’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नन्हें-नन्हें बच्चों ने जगमगाती आँखों के साथ मनमोहक मुस्कान बिखेरते हुए सभी का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता के अन्त में विद्यालय की चैयरपर्सन – अलका शर्मा ने सभी छात्रों को मुस्कान से होने वाली सुन्दर भावनाओं के संचार तथा खुशियों के संचार का महत्त्व बताया तथा विजयी छात्रों का उत्साहवर्धन करने हेतु उन्हें पारितोषिक प्रदान किए।

Related post