अनुष्का एकेडमी की डूंगरपुर में नई शाखा का उद्घाटन

 अनुष्का एकेडमी की डूंगरपुर में नई शाखा का उद्घाटन

उदयपुर संभाग के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में शुमार अनुष्का एकेडमी द्वारा अपनी नई शाखा का उद्घाटन डूंगरपुर शहर के मध्य माथुगामडा रोड, टेंपो स्टैंड के पास रविवार को किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गौड़ नवयुवक सेवा संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ सदस्य नन्द लाल जोशी, कोषाध्यक्ष हरीश गामोट, व्यवस्थापक रुद्रेस भट्ट एवं लाल बहादुर गौड़ आदि थे।

संसथान का उद्घाटन डॉ अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा ने फीता काटकर किया। सभी अथितियों का स्वागत सत्कार किया गया मुख्य अतिथिगण ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए बताया कि वागड़ क्षेत्र में कई विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछड़ जाते हैं एवं उन्हें अध्ययन करने के लिए दूर जाना पड़ता है, लेकिन अब इस समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।

संसथान के सचिव राजीव सुराणा ने बताया कि समय के साथ प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। अनुष्का एकेडमी द्वारा बेहतरीन विषय विद्वानों के साथ युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए उचित मार्गदर्शन करवाया जाएगा। सभी छात्रों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षण दिया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान भूपेश परमार, प्रणय जैन, जितेंद्र मेनारिया, शैलेन्द्र चारण आदि विषय विद्वानों के द्वारा विद्यार्थियो को पूरे जोश और उत्साह के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया गया. संस्थान से अध्ययन कर सरकारी नौकरी में चयनित वैभव जैन (एलडीसी) एवं मोनल काबरा (मरुधरा ग्रामीण बैंक) का स्वागत किया गया।

संस्थान की अध्यक्षा कमला सुराणा  ने इस अवसर पर बताया कि विद्यार्थियो को समय का महत्त्व समझते हुए अपना पूरा ध्यान पढ़ाई की ओर लगाना चाहिए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।

Related post