सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मनाया खेलकूद दिवस

 सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मनाया खेलकूद दिवस

सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल सापेटिया में उन्नीसवाँ खेलकूद दिवस मनाया गया। जिसमें 2 से 5 वर्ष के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

स्कूल की निदेशिका मोनिता बक्षी ने मुख्य अतिथि डाँ. शिल्पा गोयल और मिनाक्षी भैरवानी का स्वागत किया. अतिथियों ने खेल ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।

नन्हें मुन्हें बच्चों की आकर्षक ड्रील के साथ ओबस्टेकल रेस, फारमरस रेस, थ्री लेग्ड रेस, फिशरमैन रेस व गेटिंग रेडी फोर स्कूल रेस आदि प्रतियोगिताएँ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही.

अन्त में विद्यालय के निदेशक हरदीप बक्षी ने अभिभावकों का धन्यवाद किया।

Related post