ग्राम विकास अधिकारी 15000रु रिश्वत लेते गिरफ्तार
- पांच नरेगा मज़दूरों से मांगी थी रिश्वत
- ग्रामपंच के पति ने की एसीबी से शिकायत
एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) उदयपुर की स्पेशल यूनिट टीम ने एक ग्राम विकास अधिकारी को 15000रु. रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
रिश्वत की राशि पांच नरेगा मज़दूरों से उनकी मजदूरी में से प्रति मज़दूर 3000 रु रिश्वत मांगी गई. जानकारी के अनुसार आरोपी ग्राम विकास अधिकारी मुकेश मीणा ग्राम पंचायत गामड़ा पाल पंचायत समिति सलूम्बर में कार्यरत है.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि इसी ग्राम पंचायत की ग्राम पंच कमला देवी के पति भेरुलाल मीणा ने एसीबी के समक्ष ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई थी.
शिकायतकर्ता ने बताया कि अधिकारी द्वारा प्रति श्रमिक 3000रु, कुल 15000रु रिश्वत की मांग की गई और नही देने पर वार्ड में कोई विकास कार्य नही कराने का भय भी दिखाया गया.जिसपर एसीबी द्वारा शिक़ायत का सत्यापन किया गया एवं आरोपी को ट्रेप करने की कार्यवाही की गई.
आज 16 नवंबर को आरोपी मुकेश मीणा को 15000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
एसीबी टीम : रतन सिंह राजपुरोहित पुलिस निरीक्षक, हेड कॉन्स्टेबल अजय कुमार, नंदकिशोर पंड्या, दिनेश कुमार, राजेश कुमार