माहे क्लिनिक पर हाईड्रा फेशियल टेक्नोलॉजी मशीन का उदघाटन
उदयपुर के प्रियदर्शनी नगर बेदला स्थित माहे क्लिनिक में शहर की पहली हाईड्रा फेशियल टेक्नोलॉजी मशीन का उदघाटन किया गया.
इस अवसर पर माहे क्लिनिक की डायरेक्टर डॉ स्वाति त्रिपाठी और हाईड्रा फेशियल इंडिया के प्रतिनिधि दिव्या सिंह उपस्थित थे.
डॉ स्वाति त्रिपाठी ने बताया कि यह यूएस ऍफ़.डी.ए अप्रूव मशीन है जिसमे पेटेंट वोर्टेक्स फ्यूज़न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जिससे मरीजों को हाईड्रा फेशियल के बहुत अच्छे रिजल्ट्स मिलते है. इसमें कोई डाउनटाइम नहीं होता, चेहरे की जुर्रिया बहुत हद तक कम हो जाती है.
डॉ स्वाति त्रिपाठी कॉस्मेटिक डर्मेटोलोजी की स्पेशलिस्ट है और पिछले 9 वर्षो से सेवाए दे रही है.