एसीबी उदयपुर की कार्यवाही: पुलिस अधिकारी और पटवारी 3 हज़ार रिश्वत लेते गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) उदयपुर की स्पेशल यूनिट द्वारा चित्तौड़गढ़ थाना कोतवाली में कार्यवाही करते हुए पुलिस उपनिरीक्षक (प्रशिक्षु) और एक पटवारी को 3 हज़ार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी स्पेशल यूनिट उदयपुर को परिवादी द्वारा शिकायत मिली थी कि उसके पति के विरुद्ध दर्ज प्रकरण में मदद करने के एवज में चित्तौड़गढ़ थाना कोतवाली के पुलिस उपनिरीक्षक राम सिंह गुर्जर द्वारा 10,000 रूपये रिश्वत मांग परेशान किया जा रहा है.
जिसपर एसीबी उदयपुर के महानिरक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेत्रत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. पुलिस निरीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित एवं उनकी टीम ने ट्रेप कार्यवाही को अंजाम देते हुए पुलिस उपनिरीक्षक राम सिंह एवं पटवारी देवेन्द्र कुमार बारेठ को प्रार्थी से 3000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा.
एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.