70 लाख रूपये की सिगरेट व नकद राषि चुराने के आरोप मे 6 शत्तिर गिरफ्तार

 70 लाख रूपये की सिगरेट व नकद राषि चुराने के आरोप मे 6 शत्तिर गिरफ्तार

प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक सिगरेट के गोदाम में लगभग 70 लाख रूपये की सिगरेट व नकद राषि चुराने के आरोप मे 6 शत्तिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. पकडे गए सभी अभियुक्त जयपुर ज़िले के निवासी है और सभी पर कई अपराधिक मामले पूर्व में दर्ज है.

थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि प्रार्थी शक्तिमान मेहता द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि उनके प्रतापनगर स्थित गोदाम में 16 जनवरी 2023 को चोरो ने सिगरेट के 46 कार्टून चुरा लिए जिनकी कीमत 70 लाख रूपये थी साथ ही बदमाश कुछ नकदी भी ले गए.

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा के निर्देशानुसार ठाकुर चन्द्रषील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में दर्षन सिंह थानाधिकारी, प्रतापनगर मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

01. कजोडमल उर्फ रूणमल निवासी ओमवाटिका काॅलोनी, सिरसी रोड, बिन्दायिका थाना बिन्दायिका जिला जयपुर। अभियुक्त के विरूद्ध लगभग 25 प्रकरण नकबजनी व लूट के दर्ज हैं।

02. बाबुलाल उर्फ रमेश निवासी कोडियो की ढाणी, आकोदा थाना फुलेरा जिला जयपुर। अभियुक्त के विरूद्ध लगभग 15 प्रकरण नकबजनी व लूट के दर्ज हैं।

03. गोपाल निवासी सांम्भलपुरा ढाणी ज्ञानबाबा की थाना नरैना जिला जयपुर।अभियुक्त के विरूद्ध लगभग 33 प्रकरण नकबजनी व लूट के दर्ज हैं।

04. मुकेष निवासी गांव रायथल, थाना काला डेरा जिला जयपुर हाल लक्ष्मी नारायणपुरा, थाना बगरू जिला जयपुर। अभियुक्त के विरूद्ध लगभग 08 प्रकरण नकबजनी के दर्ज हैं।

05. वकिल खान निवासी बाडी थाना बाडी सदर जिला धौलपुर हाल प्लाट न. 591, कमला नेहरू नगर, हसनपुरा सी, जिला जयपुर। अभियुक्त के विरूद्ध लगभग 02 प्रकरण नकबजनी के दर्ज हैं।

06. बिहारीलाल निवासी गणगोरी बाजार वार्ड न॰ 16, फुलेरा थाना फुलेरा जिला जयपुर। अभियुक्त के विरूद्ध लगभग 05 प्रकरण माल खरीदने के दर्ज हैं।

पुलिस टीम सदस्यः  दर्षनसिंह थानाधिकारी, प्रतापनगर, मांगीलाल, उ.नि., भीमाराम, उ.नि, हेड कांस्टेबल  लालसिंह,  कांस्टेबल धनराज (विशेष भूमिका), रामस्वरूप (विशेष भूमिका), सोहन शर्मा, हेड कांस्टेबल कुलदीपसिंह (साईबर सैल), कांस्टेबल लोकेष रायकवाल (साईबर सैल)।

Related post