भ्रष्टाचार मामले में DSP जितेन्द्र आंचलिया गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर टीम ने उदयपुर के डीएसपी जितेन्द्र आंचलिया को एक विवादित बेशकिमिति भूखंड में परिवादी से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार एसीबी टीम द्वारा कुछ समय से इस मामले की जांच की जा कर रही थी. 10 फरवरी शुक्रवार को आंचलिया से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. वहीँ सुखेर थाने के एएसआई रोशन लाल, अन्य दो व्यक्ति रमेश राठोड और मनोज श्रीमाली से भी एसीबी द्वारा पूछताछ की जा रही है.
क्या था मामला?
डीएसपी आंचलिया पर आरोप है कि उन्होंने एक अनआरआई व्यक्ति को उसकी स्वयं की ज़मीन विवाद में जबरन डरा धमका के समझौता करवाने की कोशिश की साथ ही एएसआई के ज़रिये लाखो रूपये रिश्वत ली.
एसीबी ने आंचलिया को गिरफ्तार कर उनके निवास एवं अन्य ठिकानो पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है