युग ने रचा इतिहास, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीते 3 गोल्ड, 2 ब्रोंज
उदयपुर के उभरते तैराक युग चेलानी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान के लिए लगातार चौथे दिन भी गोल्ड मेडल जीता. नेशनल लेवल के इस टूर्नामेंट में युग ने कुल 3 गोल्ड और 2 ब्रोंज मैडल जीत राजस्थान और मेवाड़ का मान बढाया.
खेलगांव के तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल ने बताया कि टूर्नामेंट के आखिरी दिन 16 वर्षीय युग ने 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में 2:05.74 का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
राजस्थान तैराकी संघ के उपाध्यक्ष विनोद सनाढ्य ने तैराकी प्रषिक्षक पालीवाल एवं युग को बधाई प्रेषित करते हुए बताया कि सन् 1970 से 1977 में अनिल गंजू एवं 80 के दशक में महावीर सिंह के बाद उदयपुर युग द्वारा राष्ट्रिय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर कामयाबी हासिल करना गर्व की बात है, यह राजस्थान के लिए एक नवीन रिकोर्ड है।