बकरों पर मांगी रिश्वत: डूंगरपुर पशु पालन विभाग के तीन अधिकारी गिरफ्तार


उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर पशु पालन विभाग के तीन अधिकारीयों को 1.60 लाख रूपये रिश्वत लेते पकड़ा. रिश्वत राशि एक पोल्ट्री फार्म के मालिक की पशुपालन विभाग से ही बकरा-बकरी के क्रय विक्रय के “कमीशन” के रूप में मांगी गई थी.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि डूंगरपुर पशुपलान विभाग के तीन अधिकारी जिसमे डॉ उपेन्द्र सिंह (संयुक्त निदेशक), डॉ जावेद खान ( वरिष्ट पशु चिकित्सा अधिकारी ) एवं अनिल भगोरा (पशुधन सहायक) को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार परिवादी वागड़ गोट एंड पोल्ट्री फार्म के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक रावल द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसमे संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग द्वारा 59 गोट युनिट ( पांच बकरी एक बकरा) सप्लाई करने का आदेश प्राप्त हुआ था. जिसपर प्रति यूनिट 52000 रूपये तय हुए थे, परिवादी ने अपनी फर्म द्वारा 20 यूनिट गोट पशुपालन विभाग को सप्लाई की जिसका भुगतान परिवादी को प्राप्त हुआ, इसी भुगतान पर कमीशन के रूप में प्रति यूनिट 8000 रूपये के हिसाब से 20 यूनिट के 160000 रूपये रिश्वत मांगी गयी. रिश्वत डॉ जावेद खान ने डॉ उपेन्द्र सिंह के मार्फत मांगी.
उमेश ओझा ने बताया कि एसीबी द्वारा मांग सत्यापन पर शिकायत सही पाई गई एवं ट्रेप की कार्यवाही की गई. जिसपर डॉ जावेद खान ने प्रार्थी को रिश्वत राशि लेकर उनके निवास पर बुलाया जहाँ डॉ खान को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया. एसीबी टीम ने डॉ खान को डॉ उपेन्द्र से फ़ोन पर रिश्वत सम्बंधित बात करवाई तो उन्होंने भी इसे स्वीकार कर राशि को अनिल भगोरा को संभालने के लिए दी, जिसपर एसीबी टीम ने डॉ उपेन्द्र सिंह (संयुक्त निदेशक), डॉ जावेद खान (वरिष्ट पशु चिकित्सा अधिकारी) एवं अनिल भगोरा (पशुधन सहायक) को रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है.
एसीबी टीम: हेरम्ब जोशी पुलिस उप अधीक्षक एसीबी, हेड कांस्टेबल मुनीर मोहम्मद, करण सिंह, लाल सिंह, कांस्टेबल टिकाराम, सुरेश, मांगीलाल, अशोक, लक्ष्मण सिंह