गुवाहाटी में आयोजित माइम फेस्टिवल में विलास जानवे ने दी प्रस्तुति
संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार के प्रोजेक्ट आजादी का अमृत महोत्सव के तहत, गुवाहाटी की प्रमुख प्रदर्शन कला संस्था ‘माइम अकादमी’ द्वारा तीन दिवसीय छठे राष्ट्रीय मूकाभिनय उत्सव में उदयपुर, राजस्थान के वरिष्ठ कलाकार विलास जानवे ने मूकाभिनय प्रस्तुत कर दर्शकों का मन जीत लिया.
अपने पहली प्रस्तुति “गूंजे राग देश प्रेम का” में स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले क्रांतिकारियों की चित्र प्रदर्शनी को देखने वाले व्यक्ति के मन पर हुए प्रभावों को बखूबी से प्रदर्शित किया.
शुरू में वह साधारण दर्शक के रूप में चित्रों को निहारता है लेकिन धीरे धीरे झांसी की रानी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, शहीद भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव,बिस्मिल और चन्द्र शेखर आज़ाद के चित्र देखते देखते वह उन चित्रों में खो जाता है| जानवे के अभिनय शिल्प ने दर्शकों और इलेक्ट्रोनिक मीडिया की वाहवाही लूटी | उनकी दूसरी प्रस्तुतियों “आत्म हत्या”, “कृपण” और “पेंटर” में जानवे ने उम्दा अभिनय के दूसरे पहलू दिखाए | मार्तंड फ़ौंडेशन की प्रस्तुतियों में संगीत समर्थ जानवे और भुवन शर्मा का था.
संगीत नाटक अकादमी द्वारा सम्मानित देश के प्रमुख मूकाभिनय कलाकार मोईनुल हक़ द्वारा संस्थापित संस्था माइम अकादमी ने छठे राष्ट्रीय मूकाभिनय उत्सव में पश्चिम बंगाल,असम,राजस्थान, त्रिपुरा के सात दलों ने प्रस्तुतियाँ दीं.
उत्सव में श्री स्वप्न नील बोरा ,पूर्व कमिश्नर,संस्कृति विभाग(असम), आकाशवाणी की पूर्व निदेशक दिनेश चन्द्र दास ,कथक नृत्य गुरु श्री रूद्र मोहन्त भगवती के अलावा कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. उत्सव का संचालन डाक्टर अंजना मोई सैकिया ने किया.