Digiqole Ad Digiqole Ad

शशि थरूर ने किया उदयपुर के नन्हे अविराज की पुस्तक का विमोचन

 शशि थरूर ने किया उदयपुर के नन्हे अविराज की पुस्तक का विमोचन

सबसे अधिक कवितायें लिखने वाले सबसे कम उम्र के कवि है अविराज सिंघवी

उदयपुर के 9 वर्षीय बालक अविराज सिंघवी द्वारा लिखी कविता संग्रह पुस्तक “अविराज एंथोलोजी” का विमोचन सांसद शशि थरूर द्वारा उदयविलास होटल में किया गया.

रौनक सिंघवी और अक्षिता सिंघवी के बेटे अविराज ने 6 मई 2022 को प्रकाशित एक कविता पुस्तक लिखी है। अविराज के पिता रौनक सिंघवी ने बताया कि अविराज इस उम्र में वह सबसे अधिक कविताएँ लिखने वाले भारत के सबसे कम उम्र के कवि हैं।

अविराज ने होटल उदयविलास में लोकसभा सांसद डॉ. शशि थरूर से मिलकर उन्हें हस्ताक्षरित प्रति भेंट की। इस अवसर पर शशि थरूर ने भारत के सबसे छोटे कवि के प्रयासों की सराहना की और उन्हें और अधिक लिखने और अधिक पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। थरूर, सिंघवी परिवार से बहुत उदारता से मिलें और पुस्तक की कुछ कविताएँ पढ़ीं।

अपने दादा अशोक सिंघवी एवं दादी सुनीता सिंघवी से प्रोत्साहन पा कर अविराज ने बताया कि कविता उनका जुनून बन गई और उन्होंने अपनी रचनाओं को इस पुस्तक में साझा किया है। पुस्तक में कुल 76 कविताएँ हैं।

उनकी कविताओं के संकलन में कविता के विभिन्न रूप शामिल हैं, जैसे कि एलिटेरेशन पिरामिड, सिनक्वैन, लिमरिक, डायमानेट, कन्सनट्रेट, सिमिले,पर्सनोफिकेशन, ओड और बालाड। उनकी कल्पना के माध्यम से पाठकों की रुचि को आकर्षित करने के लिए कविताएँ सुंदर चित्रों के साथ एक चंचल मनोदशा में लिखी गई हैं। अविराज एक उत्साही पाठक भी हैं।

अविराज की माता अक्षिता सिंघवी ने बताया कि लेखन के प्रति उनका प्रेम चौथी कक्षा में ही उनके शिक्षकों के समान समर्थन से प्रज्वलित हो गया। उन्होंने अपनी कविताओं की डायरी को बनाए रखना शुरू किया, और अंततः यह उनकी रचनाओं का संकलन बन गया।

अक्षिता सिंघवी ने बताया कि शशि थरूर को अविराज की कवितायें इतनी पसन्द आयी कि उन्होंने कल शाम को ही ट्विटर पर इसका उल्लेख किया,जो अविराज की कड़ी मेहनत व उसकी सफलता को दर्शाता है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *