किक बॉक्सिंग में उदयपुर के 5 बच्चे करेंगे भारत का प्रतिनिधत्व
उदयपुर की मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेडमी & फिटनेस क्लब इंडिया के खिलाड़ियों का अंतराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन किया गया।
मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेडमी के निदेशक रेंशी मांगीलाल सालवी ने बताया कि आगामी दिनों में दी एसोसिएशन फॉर ट्रेडिशनल यूथ गेम्स एव स्पोर्ट्स के तत्वावधान में दिनांक 19 से 23 सितंबर तक नेपाल के पोखरा में छठी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होने वाली है जिसमे मार्कोस के पांच बच्चे भारत का प्रतिनिधत्व करेंगे
मार्कोस के खिलाड़ी ध्येय जैन, नील परमार, अली सालुंबरवाला, हिशिता जैन और देवांशी पाठक का चयन भारतीय टीम में किया गया है. यह सभी खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में किक बॉक्सिंग खेल में अपना दावा पेश करेंगे।
इन सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण रुक्मणि लोहार द्वारा दिया जा रहा है।