सी.पी.एस में हिन्दी दिवस समारोह

 सी.पी.एस में हिन्दी दिवस समारोह

बुधवार, 14 सितम्बर, 2022 शहर के न्यू भूपालपूरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल, में हिन्दी दिवस का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया।

अंतर्सदनीय कविता प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय परिसर किसी काव्य गोष्ठी का आभास दे रहा था। निर्णायक बबीता राठौड़ व माधुरी सुखवाल थे।

कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनिकेत धाकड़, द्वितीय स्थान पर धरा गुर्जर व तृतीय स्थान पर ओम प्रणव खुंटियार, गर्वित सोनी रहे। विजेताओं को पदक व उपहार का पैकेट प्रदान किए गए। विद्यालय की कक्षाओं के वर्ग 1-2 व 3-5 में भी कविता प्रतिस्पद्र्धा का आयोजन किया गया।

विजेताओं को चैयरपर्सन – अलका शर्मा, प्राचार्या – पूनम राठौड़ द्वारा पदक दिए गए। कार्यक्रम का संचालन दिव्यम पालीवाल द्वारा किया गया।

Related post