हनी ट्रेप का पर्दाफाश: महिला सहित 5 गिरफ्तार
सविना थाना पुलिस ने हनी ट्रेप मामले का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित 5 लोगो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्रार्थी से दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराने का भय दिखा कर तथा जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख के चैक ले लिए थे.
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26.07.2022 को प्रार्थी गोरधन सिंह निवासी तुलसी नगर, प्रतापनगर ने एक महिला एवं उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 22 जुलाई को उसके मोबाईल पर मोनिका कुंवर नाम की महिला का मैसेज आया जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. महिला ने बातों में फंसाकर गोरधन सिंह को दिनांक को तितरडी स्थित अपने घर पर मिलने के लिये बुलाया । जब वह वहां पर पहुंचा तो अचानक महिला के चार साथी आ गये जिन्होने उसके साथ मारपीट की तथा दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज करने का भय दिखाकर व उसे व उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए 20 लाख रूपये की मांग की। करीब 4 घण्टे बंधक बनाकर रखने के बाद अभियुक्तो ने 10-10 लाख रूपये के दो चैक ले लिये।
चेक लेने के बाद अभियुक्तों द्वारा धमकी एवं और रुपयों की मांग की गई जिसके बाद प्रार्थी ने थाने में मामला दर्ज करवाया.
मामले की गम्भीरता का देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये। जिस पर ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर पूर्व, उदयपुर के सुपरविजन में रविन्द्र चारण थानाधिकारी सवीना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को गिरफ्तार किया.
पकडे गए अभियुक्त: विक्रम सिंह पिता माधु सिंह निवासी वाडा गुडिया, आसपुर जिला डुगरपुर, भवान सिंह पिता लाल सिंह निवासी नांदली सागौरा, आसपुर जिला डुगरपुर,. लोकेश पिता पन्नालाल निवासी पचलासा बडा, साबला जिला डुंगरपुर हाल अम्बामाता घाटी, केसर सिंह पिता लाल सिंह निवासी नांदली सागौरा, आसपुर जिला डुगरपुर तथा मोनिका कुंवर पत्नी राजेन्द्र सिंह निवासी अम्बामाता घाटी, सविना जिला उदयपुर को पुछताछ के बाद गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- रविन्द्र चारण थानाधिकारी थाना सवीना, चतर सिंह सउनि. हेड कांस्टेबल सुनील विशनोई, कांस्टेबल लालूराम, जितेन्द्र दीक्षित, विजय सिंह, रघुनाथ, राजकमल, राजकुमार जाखड, सम्पति महिला कानि.।, रमेश कानि. चालक।