हत्या के मामले में 4 अभियुक्त गिरफ्तार
अम्बामाता थाना क्षेत्र के सज्जन नगर क्षेत्र में घर में गुस कर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, हालाँकि वारदात का मुख्य आरोपी सद्दाम कांकरोली अभी भी फरार है.
अम्बामाता थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 20 जून को सुबह करीब 8.30 बजे करीब आधा दर्जन बदमाशो ने तलवार, सरिये से गिज़ाली उर्फ़ अली नामक युवक पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात का मुख्य आरोपी सद्दाम कांकरोली है जिसकी गिज़ाली से दुश्मनी थी.
अमबमता थाना पुलिस की टीम ने हत्या में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि सद्दाम कांकरोली अभी फरार है.
पुलिस ने आरोपी सोनू उर्फ खाटा उर्फ आरीफ, जफर, फरीद व फैजान को राजसमंद से डिटेन कर पुछताछ के बाद गिरफतार किया. प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- सुनिल कुमारथानाधिकारी, नारायण सिंह सउनि. हेड कांस्टेबल अमजद खान, ललित सिंह, उम्मेदंिसह, कांस्टेबल चेतन, श्रवण कुमार, करतार सिंह, आलोक, सवाई सिंह, देवेन्द्र, बजरंग