जानलेवा हमला करने के 4 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

 जानलेवा हमला करने के 4 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

मामूली विवाद के बाद तलवार से जानलेवा हमला कर हत्या के प्रयास के मामले में सविना थाना पुलिस ने 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को चारो अभियुक्त द्वारा महाराज का अखाडा सेक्टर 11, सवीना में मामूली कहासुनी होने पर अनुराग तरवाडी व आयुष चांवरिया पर तलवार से जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर फरार हो गये।

थानाधिकारी दलपत सिंह एवं टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियुक्त मनीष खोखर, जयप्रकाश उर्फ प्रिंस, नितेश खोखर व कुनाल कण्डारा निवासि महाराज का अखाडा, सेक्टर 11, सवीना, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम: थानाधिकारी दलपत सिंह, कासिमदुल्ला खान स उ नि, कांस्टेबल राजकुमार, राजकमल एवं जीतेन्द्र

Related post