हत्या के प्रयास मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित 3 गिरफ्तार

 हत्या के प्रयास मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित 3 गिरफ्तार

टीडी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर सहित 3 लोगो को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभियुक्त आकाश जो की गोवर्धन विलास थाने का हिस्ट्रीशीटर हो एक अन्य हत्या के प्रयास मामले में वांछित है पर आरोप है कि एह अपने साथियो के साथ हथियारों से लेस हो प्रार्थी तुलसीराम पिता रामलाल निवासी टीडी फला गोरदा, पर जानलेवा हमला किया जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा दी गई.

पुलिस टीम ने आसूचना एवं तकनिकी आधार पर आकाश उर्फ राहुल पिता बाबुलाल व गोविन्द उर्फ भाई पिता गोटु निवासी इन्द्रा काॅलोनी, गोवर्धन विलास हाल सरूपगंज, इन्द्रा काॅलोनी, सिरोही व एक अन्य अभियुक्त को सिरोही के जंगलो से डिटेन कर पूछताछ के बाद पुछताछ गिरफ्तार किया एवं घटना में प्रयुक्त हथियार तलवार एवं लठ्ठ को बरामद किये.

Related post