स्कूटी सवार दो भाइयो सहित तीन को ट्रक ने कुचला
उदयपुर के प्रताप नगर चौराहे पर शुक्रवार शाम एक ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार तीन युवको की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शवो को मोर्चरी में रखवाया एवं शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया.
जानकारी के अनुसार, प्रतापनगर चौराहे पर मार्बल से भरे ट्रक ने स्कूटी सवार युवको को चपेट में ले लिए जिससे तीनो युवको की कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई. इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार तीनो मृतको की पहचान विक्की उर्फ़ मणि कुमार (30), कुणाल (16) व रोनक यादव (15). इनमे विक्की व कुणाल भाई है.
घटना की सूचना मिलते ही प्रतापनगर थानाधिकारी दर्शन सिंह, एवं हेड कांस्टेबल लाल सिंह जपते के साथ मौके पर पहुंचे.