4.5 किलो चरस के साथ तीन गिरफ्तार

 4.5 किलो चरस के साथ तीन गिरफ्तार

सुखेर थाना पुलिस एवं डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही में तीन लोगो को 4.5 किलोग्राम चरस परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है.

थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि टीम द्वारा गश्त के दौरान लखावली नेशनल हाईवे 27 पर एक संदिग्ध कार को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमे साढ़े चार किलो मादक पदार्थ चरस मिला.

तीन अभियुक्त चन्द्रशेखर,  गौरव व कुलदीप (तीनो झाड़ियों की ओल निवासी) के कब्जे से चरस एवं  कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर दिया गया है एवं अग्रिम अनुसंधान योगेश चैहान थानाधिकारी, हाथीपोल के जिम्में किया गया.

टीमः-

सुखेर थाना टीम:  संजय शर्मा थानाधिकारी, रोषन लाल उनि,  हेड कांस्टेबल नारायण सिंह., कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, गोविन्द सिंह, सुमित, ओमप्रकाष. डीएसटी टीमः- दिलीप सिंह पु.नि., हेड कांस्टेबल सुखदेव सिंह, विक्रम सिंह, धर्मवीर., कांस्टेबल प्रहलाद, अनिल, रविन्द्र, उपेन्द्र सिंह, रामनिवास, सीताराम, फिरोज खान. लोकेष रायकवाल कानि. साईबर सैल

Related post