Digiqole Ad Digiqole Ad

दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम मृदंग 2021-22  का समापन

 दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम मृदंग 2021-22  का समापन

जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम  मृदंग 2021-22 के समापन समारोह का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, प्राचार्य प्रो. सुमन पामेचा, प्रो. मलय पानेरी, सहायक कुल सचिव डाॅ. धमेन्द्र राजौरा, डाॅ. धीरज प्रकाश जोशी, डाॅ. हेमेन्द्र चैधरी, डाॅ. दिलीप सिंह चैहान ने माॅ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।

दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने वाद विवाद, आशुभाषण, एकल गायन, एकल नृत्य, समुह नृत्य, मेहंदी, केट वाॅक प्रतियोगिता के साथ साथ विद्यार्थियों ने पंजाबी रिमिक्स गानों पर जमकर प्रस्तुतियाॅ दे अतिथियो का मन मोह लिया।

प्रभारी डाॅ. धीरज प्रकाश जोशी ने बताया कि सामरोह में मिस एवं मिस्टर मृदंग 2021-22 का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों ने जगप्रित सिंह खालसा को मिस्टर, साक्षी लौहार को मिस मृदंग का ताज पहना बधाई दी।

पूजा राठौड़, अंचित सिंह प्रथम, यामिनी दशोरा, तैजेन्द्र सिंह द्वितिय रनरअप रहे जिन्हे स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व उपरणा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।  प्रो. मुक्ता शर्मा, डाॅ. पारस जैन, डाॅ. युवराज सिंह राठौड ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

एकल गान प्रतियोगिता में अरूण सालवी प्रथम, तीर्थ व्यास द्वितिय, प्रभात गरासिया तीसरे स्थान पर रहे, एकल नृत्य प्रतियोगिता में यामिनी दशोरा प्रथम, साक्षी लौहार द्वितिय, गुंजन राणावत तीसरे स्थान पर रही, विचित्र वेशभूषा मूें जगप्रित सिंह खलसा प्रथम, अंचित सिंह दूसरे, तेजेन्द्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे, निबंध प्रतियोगिता में अंचीत सिंह प्रथम, नमन जेठी दूसरे, इजहार हुसैन तीसरे स्थान पर रहे, मेहंदी प्रतियोगिता में यानू चैबीसा प्रथम, हिमांशी चैहान व पूजा राठौड दूसरे, जगप्रित सिंह खलसा तीसरे स्थान पर रहे, रंगोली में हिमांशी चैहान प्रथम, अंचित सिंह, गगनदीप सिंह , रौनक दूसरे, यामिनी दशोरा तीसरे स्थान पर रहे, आशु भाषण में नमन जेठी प्रथम, यानू चैबीस दूसरे, जगप्रित खालसा तीसरे स्थान पर रहे, काव्य पाठा में प्रकृति प्रथम, यानू दूसरे, निहाल प्रजापत तीसरे स्थान पर रहे, कोलाज में पूजा राठौड प्रथम, साक्षी लौहार दूसरे, निहाल प्रजापत, विशुल माथुर तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

संचालन डाॅ. हेमेन्द्र चैधरी  ने किया जबकि आभार डाॅ. धमेन्द्र राजौरा ने दिया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *