रॉकवुड्स हाई स्कूल में मनाया मदर्स डे

 रॉकवुड्स हाई स्कूल में मनाया मदर्स डे

मां के बिना दुनिया की हर चीज कोरी है

दुनिया का सबसे सुंदर गीत मां की लोरी है ।

मातृ दिवस सभी बच्चों और माताओं के लिए एक विशेष दिन होता है, क्योंकि यह प्यार और स्नेह के बंधन से बंधा होता है। मां परिवार के हर सदस्य का पूरे मन से ख्याल रखती है ।

मां के इस दिन को खास बनाने के लिए रॉकवुड्स हाई स्कूल ने कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक के विद्यार्थियों तथा उनकी माताओं के साथ एक मस्ती भरा शानदार आयोजन किया। आयोजन स्थल को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया। सभी विद्यार्थी और उनकी माताएं झील वॉटर पार्क में प्रातः विद्यालय की बस में शिक्षकों के साथ पहुंचे। वहां उनका स्वागत विद्यालय निदेशक श्रीमान् दीपक शर्मा, प्राचार्य श्रीमती रीनु त्यागी और शैक्षणिक  समन्वयकों द्वारा किया गया।

छात्रों ने अपनी माताओं तथा शिक्षकों के साथ वॉटर स्लाइड, रेन डांस और पूल का भरपूर लुफ्त उठाया। साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लिया। छात्रों व उनकी माताओं ने खूबसूरत यादों को तस्वीरों में कैद किया और पूरे जोश व उत्साह से इस दिन को यादगार बनाया।

Related post