मोबाइल की दुकान का शटर तोड़ 1 दर्जन मोबाइल चुराने के आरोप में 2 गिरफ्तार

 मोबाइल की दुकान का शटर तोड़ 1 दर्जन मोबाइल चुराने के आरोप में 2 गिरफ्तार

प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक मोबाइल शॉप का शटर तोड़ एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल चुराने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, शिव मंदिर प्रतापनगर स्थित हाई टेक मोबाइल शॉप के मालिक जीतेन्द्र ने रपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 6 मार्च की सुबह जब वह रोज़ की तरह दुकान खोलने आये तो देखा की एक साइड से शटर ऊँचा किया हुआ था, जब अंदर जा कर देखा तो दूकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था और 13 मोबाइल फ़ोन घायब थे जिसे अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए.

रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करते हुए प्रतापनगर थानाधिकारी दर्शन सिंह के नेत्रत्व में टीम ने गुप्त तंत्र से प्राप्त सूचना पर अभियुक्त देवीलाल निवासी सवानिया लोपडा, मावली व प्रभुलाल निवासी जोयडा, अकोला चित्तौड़गढ़ को जोगमाया रेस्टोरेंट से डीटेन कर पूछताछ की जिसपर अभियुक्तों ने वारदात करना स्वीकार. पुलिस द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही से कुल 10 मोबाइल व चार्जर बरामद किये जा चुके है.

पुलिस टीम: हेड कांस्टेबल किशन सिंह, गोविन्द सिंह, कांस्टेबल अचलाराम, राजूराम, रामस्वरूप व भंवरलाल   

Related post