अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल ने की हर्बल गुलाल अपनाने की अपील
जिले में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कोटड़ा की आदिवासी महिलाओं द्वारा बनाई गई हर्बल गुलाल को प्रोत्साहित करने के लिए धीरे-धीरे कई विशिष्टजन सामने आ रहे हैं। इसी श्रृंखला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं सतर्कता) अंजना सुखवाल ने भी राजीविका की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार की गई हर्बल गुलाल के साथ इस बार का होली त्यौहार मनाने की अपील जारी की है।
सुखवाल ने यह अपील राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा द्वारा इस बारे में उनसे की गई मुलाकात दौरान जारी की। सुखवाल ने कहा है कि वे यह जानकर अभिभूत है कि हर्बल गुलाल का प्रोडक्ट आदिवासी महिलाओं द्वारा तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार यदि हम हर्बल गुलाल को उपयोग करते हुए मनाते हैं तो यह अपनी जड़ों से जुड़कर त्यौहार मनाने जैसा माध्यम होगा। इस मायने में यह हर्बल गुलाल उनके रोजगार, पुनर्वास और सशक्तिकरण का बड़ा माध्यम बनेगा। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा हर्बल गुलाल को दिए जा रहे प्रोत्साहन के लिए भी आभार जताया।
इस दौरान डॉ. अजमेरा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखवाल को हर्बल गुलाल प्रोडक्ट भेंट करते हुए इनको तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और कहा कि इन दिनों हजारों महिलाएं इस कार्य में पूरे जोर-शोर से जुटी हुई है। राजीविका उनके इस प्रयास को मंच प्रदान करने के लिए न सिर्फ इसके पैकेट्स तैयार कर बिक्री के लिए शहर के सभी पर्यटन स्थलों पर उपलब्ध करवा रहा है अपितु इस बार राजीविका ने संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशों पर गिफ्ट हैम्पर भी तैयार करवाए हैं