Digiqole Ad Digiqole Ad

हर्बल गुलाल को पहचान दिलाने लक्ष्यराज सिंह की अनूठी पहल: सभी विधायकों और सांसदों को भेजा इको फ्रेंडली गिफ्ट हैंपर

 हर्बल गुलाल को पहचान दिलाने लक्ष्यराज सिंह की अनूठी पहल:   सभी विधायकों और सांसदों को भेजा  इको फ्रेंडली गिफ्ट हैंपर

लक्ष्यराज सिंह ने होलिका महोत्सव पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित प्रदेश के सभी 200 विधायकों और प्रदेश के सभी सांसदों को ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किए हर्बल गुलाल को बतौर उपहार भेजा है।

उन्होंने प्रदेश के सभी 200 विधायकों ने कहा कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में ग्रामीण महिलाओं के इस हर्बल गुलाल को प्रोत्साहन दिलाकर इन महिलाओं को रोजगार के नए अवसर दिलाएं, जिससे नारी शक्ति आत्मनिर्भर बनेगी। लक्ष्यराज सिंह ने जनप्रतिनिधियों को भेजे इस हर्बल गुलाल गिफ्ट हैम्पर का विमोचन सिटी पैलेस में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और मॉडल डॉ. दिव्यानी कटारा की मौजूदगी में किया।

पूर्णतया इको फ्रेंडली है यह गिफ्ट हैंपर
होली के मौके पर लक्ष्यराज सिंह द्वारा तैयार किया गया गिफ्ट हैंपर पूर्णतया इको फ्रेंडली है । उन्होंने बताया कि इसके गिफ्ट हैंपर में 4 रंगों (गुलाबी, केसरी, हरा और पीला रंग) की गुलाल रखी गई है । गुलाल को रखने के लिए कंपोस्टेबल पॉलिथीन के साथ उदयपुर में ही तैयार किया गत्ते का डिब्बा तैयार किया गया है।  इको फ्रेंडली गिफ्ट हैंपर बनाने का उद्देश्य भी हर्बल और स्थानीय प्रोडक्ट को प्रोत्साहित करना ही है।

सुरक्षित होली का भी संदेश: लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के सभी 200 विधायकों और प्रदेश के सभी सांसदों को यह लिखा पत्र है…

मेवाड़वासी रियासतकाल से ही गुलाल से होलिका महोत्सव मनाने की गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं। मेवाड़ के कई प्रमुख देवालयों में होली के पावन अवसर पर परमपिता परमेश्वरजी को गुलाल अर्पित करने की परंपरा प्राचीनकाल से चली आ रही है।

हम सभी परस्पर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होलिका पर्व की शुभकामनाएं संप्रेषित कर भाईचारे की भावना को प्रतिवर्ष जीवंतता प्रदान करते हैं। इस परंपरा को जीवित रखने के लिए मेवाड़ अंचल की कई ग्रामीण महिलाएं पिछले कुछ वर्षों से फूल-पत्तियों से बेहतरीन हर्बल गुलाल तैयार कर रही हैं।

इन महिलाओं के तैयार किए इस इको फ्रेंडली गुलाल की मांग पिछले कुछ वर्षों में भारत सहित अन्य देशों के कुछ हिस्सों में जरूर बढ़ी है, लेकिन इस गति को और त्वरित रूप से बढ़ा कर हम सभी एक अनुपम कार्य में अपना योगदान दे सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि राजस्थान के सभी जागरूक महानुभाव इस हर्बल गुलाल को प्रोत्साहन प्रदान कर ग्रामीण महिलाओं को प्रोत्साहित करने की पुनीत पहल में भागीदार बनेंगे।

इससे इन महिलाओं को रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जो उन्हें संबल प्रदान करेगा और हम सब हर्बल गुलाल से सुरक्षित होलिका उत्सव मना सकेंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *