Digiqole Ad Digiqole Ad

सराड़ा पेंथर रेस्क्यू में सराहनीय सहयोग देने पर सिंघटवाड़ा व नेवातलाई सरपंच सम्मानित

 सराड़ा पेंथर रेस्क्यू में सराहनीय सहयोग देने पर सिंघटवाड़ा व नेवातलाई सरपंच सम्मानित

उदयपुर, 16 मार्च। वन विभाग के पेन्थर रेस्क्यू प्रकरण में किए गए सराहनीय कार्य के लिए सिंघटवाड़ा व नेवातलाई सरंपच को सम्मानित किया गया है। उप वन संरक्षक मुकैश सैनी ने बताया किप्रभा खेतान फाउण्डेशन एवं डब्लूडब्लूएफ द्वारा शेरटन राजपुताना होटल, जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंजाब के भूतपूर्व राज्यपाल वी.पी. सिंह ने वन्य प्राणी मित्र अवार्ड अन्तर्गत सामुदायिक श्रेणी में 2.लाख रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र संयुक्त रूप से दोनों को प्रदान कर सम्मानित किया।

सैनी ने बताया कि दोनो जनप्रतिनिधियों ने गत जून माह में सराडा रेंज में पेंथर रेस्क्यू प्रकरण में आमजन से समझाइश करनेके साथ ही वन विभाग के कार्यों में पूरा सहयोग दिया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *