प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

उदयपुर, 16 मार्च। पंचायत समिति बड़गांव में लोसिंग पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरा जी का गुड़ा में बुधवार को प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि दीपिका वर्मा व शिक्षा विभाग के आरपी लालूराम बजात कासनिया वाड (इसवाल) के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश बिश्नोई, किशन सिंह एवं पीपीओ लोसिंग के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के संस्था प्रधान शिव शंकर व्यास, संजय अंबेकर, आमना खातून, दीपा सिंधी मंचासीन थे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापिका रक्षा शर्मा ने विद्यालय की भौतिक व सहशैक्षिक उपलब्धियों की जानकारी दी।

इस दौरान विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।

भामाशाहों ने दिया सहयोग

कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के शंकर लाल पंडवाला, निसार खान, श्रवण कुमार तथा दीपिका वर्मा द्वारा एक-एक हजार रुपये विद्यालय विकास फंड में प्रदान किए गए। गंगानगर के समाजसेवी कमलेश शर्मा ने विद्यालय कार्यालय के लिए रिवाल्विंग चेयर भेंट की गई वहीं प्रधानाध्यापिका रक्षा शर्मा द्वारा कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को विदाई स्वरूप उपहार प्रदान किए गए।

Related post