सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में 2 गिरफ्तार, 1 बाल अपचारी डीटेन

 सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में 2 गिरफ्तार, 1 बाल अपचारी डीटेन

शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने सामूहिक बलात्कार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीँ एक बाल अपचारी को भी डीटेन किया है.

जानकारी के अनुसार 4 अगस्त को प्रताप नगर थाने में पीडिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि तीन माह पूर्व अभियुक्तों ने उसे मोटरसाइकिल पर बैठा एक अभियुक्त के मकान पर ले गए फिर पीडिता के साथ मारपीट कर सामूहिक बलात्कार किया, व किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर द्वारा ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर के सुपरविजन में शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्तों की शिघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। जिस पर टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में वांछित 01. गोवर्धन सिंह पिता नेनु सिंह निवासी पाटीया भीम, पुलिस थाना भीम जिला राजसमंद 02. ख्यालीलाल उर्फ संतोष पिता कपील कुमार निवासी अजीतगढ पुलिस थाना भीम जिला राजसमंद को पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया साथ ही एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम सदस्यः- हेड कांस्टेबल इन्द्रजीत सिंह, नारायणलाल, कांस्टेबल रामजीलाल, किरण, हरीकिशन, मोहनराम (वृत कार्यालय) एवं साइबर सेल से कांस्टेबल लोकेश.

Related post