सलुम्बर में पकड़ी गई चोरो की गैंग, 36 वारदाते कबुली, 9 गिरफ्तार. मंदिरों और घरो को बनाते थे निशाना

 सलुम्बर में पकड़ी गई चोरो की गैंग, 36 वारदाते कबुली, 9 गिरफ्तार. मंदिरों और घरो को बनाते थे निशाना

ज़िले की सलुम्बर थाना पुलिस ने जैन एवं हिन्दु मंदिरो व सुने मकानो को निशाने बनाकर चोरी,  नकबजनी की वारदातो को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अभियुक्तों द्वारा विभिन्न थाना इलाको में चोरी की 36 वारदाते स्वीकार की है.

जानकारी के अनुसार, सलुम्बर थाना क्षेत्र के दो गाँव सेरीया और जावद में स्थित दो जैन मंदिरों में दानपेटी तोड़ लाखो रूपये, भगवान की मुर्तिया, चांदी के छत्र आदि चोरी हो गए. जिसमे सेरिया में 18 जुलाई की रात व जावद में 26 जुलाई की रात चोरी हुई थी.

उदयपुर के विभिन्न थानो में मंदिरो को निशाना बनाकर हो रही चोरी नकबजनी की वारदातो के चलते जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर अज्ञात बदमाशो की धरपकड हेतु अभियान चलाया गया जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश सांखला के पर्यवेक्षण में वृताधिकारी सलुम्बर सुधा पालावत के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी अजयसिह राव पु.नि. के नेतृत्व में थाने से एक विशेष टीम का गठन कर अनुसन्धान शुरू किया गया.

पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र पुर्व में संपति संबंधित मामलो में चालानशुदा अपराधियो से पुछताछ की गई, संदिग्ध बदमाशो को पुलिस टीम द्वारा गींगला, लसाडिया, कुराबड, उदयपुर, खेरवाडा, डॅूगरपुर, हिम्मतनगर, अहमदाबाद, सुरत मुंबई, बेंगलोर में काफी तलाश की गई जिस पर टीम द्वारा बुनियादी पुलिसिंग एवं मुखबीर सुचनाओ के आधार पर 9 संदिग्धों को डीटेन किया गया जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में वारदात करना स्वीकारा.

आरोपियों की पहचान   

  1. सुरेश उर्फ हुरजा पिता देवा मीणा उम्र 25 वर्ष.
  2. सोहन उर्फ सोमीया पिता देवा मीणा उम्र 21 वर्ष. 
  3. धनराज उर्फ धन्ना पिता धर्मा मीणा उम्र 19 वर्ष.
  4. लालुराम उर्फ नाका पिता गोता मीणा उम्र 24 वर्ष.
  5. प्रभु पिता गोता मीणा उम्र 24 वर्ष.
  6. राजु उर्फ राजीया पिता भगवाना मीणा उम्र 22 वर्ष.
  7. रतीया उर्फ रतनलाल पिता भगवाना मीणा उम्र  19 वर्ष.
  8. दिनेश  मीणा उम्र 19 वर्ष  निवासीयान  गावंडापाल  जेलावत  फला  थाना सलुम्बर
  9. नरेश पिता गोता नाई उम्र 20 वर्ष निवासी गांवडापाल चोकवाडा पुलिस थाना सलुम्बर

आरोपियों ने उक्त घटना के अलावा थाना क्षेत्र एवं आसपास के थाना क्षेत्रों में भी कई वारदाते करना स्वीकार किया है जिनसे और भी वारदाते खुलने की संभावना है एवं वारदातो में संलिप्त अन्य सहयोगी  बदमाशा हरीश, प्रदीप, लालीया मीणा निवासी गांवडापाल जैलावत फला एवं शिविया उर्फ शंभुसिंह पिता जोरावरसिंह राजपुत निवासी गांवडापाल चोकवाडा की तलाश जारी है।

आरोपियों द्वारा की गई वारदाते

1. दिनांक 26-27.07.2022 की मध्य रात्री को जावद जैन मंदिर से जैन भगवान की अष्टधातु की छोटी बडी  5  मुर्तिया,  चांदी  के  बडे  तीन  छत्तर,  तीन  भावमंडल,  कलश  एवं  दो  दानपेटी  तोड  दान  राशि चुराना।

2. दिनांक  18-19.07.2022  की  मध्य  रात्री  को  सेरीया  गांव  में  स्थित  जैन  मंदिर  से  दानपेटी तोडकर करीब 75,000 हजार रूपये की राशि चुराकर ले जाना।

3. जावद में एक दुकान की दिवार में छेद कर चोरी का प्रयास करना, 4. जावद जगत रोड पर स्थित माताजी मंदिर का ताला तोडना.

5. देवगांव में सुने मकान का ताला तोडना,  शीतला  माता  मंदिर  का  ताला  तोड  दान  पेटी  तोडकर उसमे से दानराशि चुराना.

6. देवगांव में शिवमंदिर का ताला तोडकर दान पेटी तोडकर दानराशि एवं घण्टा चुराना, 7. इसरवास में दुकान के ताले तोडना.

8. सलुम्बर में उडान होटल के ताले तोडना.

9. बोरज से भैसे चोरी करना.

10. डाल, बेडावल में बकरीया चुराना.

11. धारोद में हनुमान मंदिर एवं एक मकान के ताले तोडना.

12. थडा में मगं री के उपर माताजी मंदिर के दानपेटी तोड़ राशि चुराना.

13. डाल मे मंदिरों के ताले तोड दानराशि चुराना.

14. धारोद में एक ढोली के मकान से बकरे चुराना.

15. नानगा गांव में राजपुत के मकान से सोने चांदी के जैवरात चुराना, 16. डाल डांगीवाडा मे मंि दर से घी व नकदी चुराना.

17. डाल मंे महादेव मंि दर के ताले तोडना.

18. करगेटा में मकान का ताला तोडना और डी.जे. मशीन व एलसीडी टी.वी. चुराना.

19. थडा गांव में मंदिर का ताला तोडना व नकदी चुराना.

20. थाना लसाडिया के कुण गांव में ठाकुर जी मंदिर के ताले तोड ठाकुर जी की मुर्ति चुराना.

21. थाना लसाडिया के कुण गांव मंे मकानो के ताले तोड अंदर से सोने चांदी के जैवरात चुराना.

22. थाना गींगला के ओडवाडिया गांव में गातोड जी मंि दर से चांदी के जैवरात व नाग चुराना.

23. थाना गींगला के ओडवाडिया बस स्टेण्ड के पास दुकान के ताले तोड सामान चुराना.

24. थाना गींगला के करावली में दुकान के पीछे खिडकी तोड अंदर से रूपये व जैवरात चुराना.

25. थाना गींगला के देवपुरा में राजपुत के मकान के ताले तोड कर अंदर से सोने चांदी के जैवरात चुराना एवं दो बकरे चुराना.

26. थाना गींगला के करावली गांव से दो मोटरे दो वर्ष पुर्व चुराना.

27. थाना गींगला के कानपुरा गांव में एक साल भर पुर्व 6 बकरीया चुराना.

28. थाना झल्लारा के रदंेला गांव से मकान के ताले तोड तलवार, बंदुक चुराना.

29. थाना झल्लारा के रदंेला में कल्ला जी मंदिर के टेल तोड़ने का प्रयास करना.

30. थाना झल्लारा के बरोडा रदं  ेला रोड पर स्थित ढाबे के ताले ताडे नकदी चुराना.

31. थाना झल्लारा के बरोडा में एक  वर्ष  पुर्व  जैन  मंदिर  के ताले तोड मुर्तिया, छत्तर चुराना.

32. थाना  झल्लारा  क्षेत्र  मंे  करीब  6  वर्ष  पुर्व  केदारेश्वर  महादेव  मंदिर  मातासुला  से  बडी  वजनी दानपेटी (लाॅकर) को चुराना.

33. थाना झल्लारा के खोलडी गांव में मकान का ताला तोडकर नकदी चुराना.

34. थाना झल्लारा के धोलागढ खेडा मे मकान के ताले तोडकर जैवरात चुराना.

35. थाना सराडा के पहाडी घाटी मे सोई हुई महिला के पांव से कडले चुराना.

 36. थाना सेमारी के सिपुर गांव में महोदव मंि दर मे ताला तोड नकदी चुराना.

वारदात का तरीका

वारदातो मे संलिप्त बदमाशो पहले मंदिरो व मकानो की रैकी करते थे, वे घटना के पहले मोटरसाइकिल से घटनास्थल पर पहुँच करीब करीब 5-7 किमी पहले मोटरसाइकिल को छिपा कर पैदल घटनास्थल पर जाते. अभियुक्त इतने शातिर है कि वे मोबाईल का उपयोग नहीं करते और सीसीटीवी कैमरो से बचकर रात्री के समय मंदिरो मे मुर्तिया,  दानपेटी तोडकर दानराशि,  चांदी के छत्तर,  घण्टे एवं सुने मकानो के ताले तोड सोने चांदी के जैवरात,  नकदी तथा भैंस बकरीया चोरी करने की घटना को  कारीत कर पुनः पैदल पैदल उस जगह पर पहुंच कर मोटरसाइकिल से गांवो के अंदरूनी रास्तो से फरार हो जाते ।

पुलिस टीम:-  थानाधिकारी अजयसिंह राव, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह (विशेष भूमिका), हेड कांस्टेबल देवी दयाल सिंह ( विशेष भूमिका), हेड कांस्टेबल भेरुलाल, अशोक कुमार, कांस्टेबल कैलाश कुमार, अशोक कुमार, भरतराज सिंह, गोपाल कृष्ण, पुष्कर पटेल, लोकेश कुमार (साइबर सेल), कांस्टेबल साहिर अहमद, हेमेंद्र सिंह, लोकेश कुमार, हर्षवर्धन सिंह, अशोक.

Related post