सी.पी.एस. के लक्ष्य गढ़वाल ने JEE Mains में हासिल किये 99.97 पर्सेन्टाइल, उदयपुर टॉपर रहे
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को जेईई मेन परीक्षा के द्वितीय व अंतिम चरण (जुलाई) का परिणाम घोषित किया जिसमे उदयपुर शहर के सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै.स्कूल, न्यू भूपालपुरा के छात्र लक्ष्य गढ़वाल ने जेईई मेन परीक्षा में 99.97 पर्सेन्टाइल प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर 305वीं रैंक तथा 39 केटेगिरी रैंक अर्जित कर छात्रों में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए उदयपुर टाॅप किया।
इसी कड़ी में श्रेयस बाबेल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए 99.12 पर्सेन्टाइल प्राप्त किए।
सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल की चैयरपर्सन – अलका शर्मा, निदेशक – दीपक शर्मा तथा प्राचार्या – पूनम राठौड़ ने लक्ष्य गढ़वाल व श्रेयस बाबेल को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामनाएँ की।