घर में मिला 100 किलोग्राम अफीम डोडा चुरा, 1 गिरफ्तार

 घर में मिला 100 किलोग्राम अफीम डोडा चुरा, 1 गिरफ्तार

ज़िले की भीण्डर थाना पुलिस ने 100 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी विजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि डीएसबी शाखा, उदयपुर की सूचना पर 30 सितम्बर को गांव नारायणपुरा में लालुराम पिता रोड़ाजी डांगी के बाड़े के अन्दर एक कमरे से चार प्लास्टिक के कट्टो में पीसा हुआ अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया गया।

पुलिसने बताया कि अफीम डोडा चूरा का कुल वजन 100 किलोग्राम पाया गया। इसके अलावा मौके से ईलेक्ट्रोनिक तौल कांटा, पैकिंग मशीन, चक्की व विधुत तार को जब्त किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी खेरोदा द्वारा किया जा रहा है।

टीम सदस्यः- विजेन्द्र सिंह शेखावत थानाधिकारी, भीण्डर, हिम्मत सिंह स.उ.नि., हेड कांस्टेबल लालुराम, कांस्टेबल पुर्णमल, मानसिंह, हिंगलाजदान, मौहम्मद ईसुब, हरेन्द्रसिंह डीएसबी शाखा, चन्द्रकुमार डीएसबी शाखा

Related post